Delhi Crime: दिल्ली के जैतपुर में पिता ने की फायरिंग, बेटे को लगी गोली

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

दिल्ली के जैतपुर इलाके में रविवार को हुई घटना ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया। यहां एक पिता की गोलीबारी में उसका ही बेटा घायल हो गया। गोली बेटे के कंधे में लगी, जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।जैतपुर में गाली गलौज का विरोध करने पर पिता और बेटे पर चाकू से हमला - delhi  father and son attacked with knife for opposing abusive language in front  of salon father

घटना को लेकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायरिंग लाइसेंसी पिस्टल से हुई। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि पिता ने गोली चलाने की कोशिश जानबूझकर की या हादसतन ट्रिगर दब गया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई