दिल्ली के जैतपुर इलाके में रविवार को हुई घटना ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया। यहां एक पिता की गोलीबारी में उसका ही बेटा घायल हो गया। गोली बेटे के कंधे में लगी, जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।![]()
घटना को लेकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायरिंग लाइसेंसी पिस्टल से हुई। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि पिता ने गोली चलाने की कोशिश जानबूझकर की या हादसतन ट्रिगर दब गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।