NTA NITTT 2025: एनआईटीटीटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 29 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम; तुरंत करें डाउनलोड|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

NTA NITTT 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग परीक्षा अप्रैल-मई 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं |

NITTT Admit Card 2025 OUT @ nittt.nta.ac.in Check NITTT Date

NTA NITTT 2025 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) अप्रैल-मई  2025 परीक्षा के लिए प्रेवश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 29 और 30 अगस्त तथा 6 और 7 सितंबर 2025 को होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करेंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

एनआईटीटीटी परीक्षा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा में ऑनलाइन (इंटरनेट-आधारित) रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में होगी, जिससे उम्मीदवार किसी भी स्थान से परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों को तकनीकी शिक्षण में आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान किया जाता है।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “NITTT अप्रैल-मई 2025 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण (आवेदन नंबर और जन्म तिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड देखें, जांचें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई