Malvika Raaj: ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘छोटी पूह’ के घर गूंजी किलकारी, मालविका ने दिया बेटी को जन्म

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Malvika Raaj Welcomes Baby Girl: ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटी पूह का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अब असल जिंदगी में मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

कभी खुशी कभी गम' की छोटी 'पू' ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप, पति के बर्थडे पर  शेयर की प्यारी तस्वीरें, 34 की उम्र में मां बनने जा रही हैं एक्ट्रेस ...

विस्तार

साल 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मालविका राज के घर किलकारी गूंजी है। अभिनेत्री और उनके पति प्रणव बग्गा अब पैरेंट्स बन गए हैं। इस जोड़े ने बेबी गर्ल का स्वागत किया है। इस खुशखबरी को दोनों ने संयुक्त रूप से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसकी जानकारी मिलते ही तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

शेयर किया प्यारा पोस्ट
रविवार की शाम मालविका राज और प्रणव बग्गा ने इंस्टाग्राम पर संयुक्त  रूप से एक पोस्ट साझा कर माता-पिता बनने की खुशी को शेयर किया। इस पोस्ट में एक मोशन ग्राफिक्स शेयर किया गया है, जिसे बैलून और पिंक कलर से सजाया गया। इसमें लिखा, ‘पिंक बोज, नन्हे पैर और ढेर सारा प्यार। इस दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी गर्ल।’ साथ ही जानकारी मिली की इस बच्ची का जन्म 23 अगस्त को हुआ था। वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दिल से हमारी बाहों तक, हमारी बेटी यहां है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA