Dholpur News: पुलिस ने पथराव और फायरिंग करने वाले आरोपी को ‘ऑपरेशन लंगड़ा’, कि दिला दी याद, यहां छापेमारी जारी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

राजस्थान के धौलपुर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ा कदम उठाया है। यूपी पुलिस के मशहूर “ऑपरेशन लंगड़ा” की तर्ज पर यहां भी पुलिस ने एक बदमाश को जवाब दिया। दरअसल, राजाखेड़ा क्षेत्र में हुए फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी रवि ठाकुर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम उगल दिया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर बीहड़ इलाके में छापेमारी करने पहुंची।

जांच के दौरान आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाया और अचानक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने लगा। रोकने की कोशिश पर उसने जवानों पर पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी और उसे दबोच लिया।पुलिस पर पथराव और फायरिंग का मामला, 10 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

सैलून की शटर पर चलीं गोलियां

घायल आरोपी को पहले राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। गौरतलब है कि शनिवार को नाहिला रोड पर परचून व्यापारी राकेश पर बाइक सवार करीब दर्जनभर युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। जान बचाने के लिए व्यापारी पास की सैलून में घुस गया और शटर गिरा लिया। हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए सैलून की शटर पर भी गोलियां दागीं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा विवाद भगवानपुर गांव की एक जमीन के झगड़े से जुड़ा है। फिलहाल, पुलिस ने कई आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई