MP: रिश्तेदार बना दरिंदा, पांच दोस्तों संग 16 साल की छात्रा से किया गैंगरेप, वीडियो बनाया; चुप रहने की धमकी दी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

MP Crime News: दतिया में 16 साल की छात्रा के साथ उसके रिश्तेदार ने चार अन्य युवकों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को चुप रहने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।MP Crime News: 16 year old girl gang raped in Datia 5 youths rapedMP Crime News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 16 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ बारी-बारी से पांच युवकों ने दुष्कर्म किया और इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को मुंह बंद रखने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर, किसी को इस बारे में बताया तो तेरे वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने शुक्रवार रात को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। बाद में आरोपियों ने धमकी देते हुए उससे कहा कि अगर, किसी के इस बारे में बताया तो तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। घटना के बाद पीड़ित छात्रा घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वह अपने माता-पिता और मौसी के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि एक आरोपी हरगोबिंद पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई