Himachal Weather: भूस्खलन से राज्य में 339 सड़कें बंद, बालीचौकी में मकान जमींदोज, इतने दिन बरसेंगे बादल

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Himachal Weather Update Today: हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन, बाढ़ से राज्य में सैकड़ों सड़कों सहित कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है।

Himachal Weather: many roads closed in the state due to landslide, houses razed to the ground in Balichowki, c

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। जगह-जगह भूस्खलन, बाढ़ से राज्य में सैकड़ों सड़कों सहित कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। इससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। शनिवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में एक नेशनल हाईवे सहित 339 सड़कें बंद रहीं। राज्य में 172 बिजली ट्रांसफार्मर व 133 जल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित हैं। मंडी व कुल्लू जिले में सबसे अधिक सड़कें बंद हैं। प्रदेश के कई भागों में रात से बारिश हो रही है। मंडी के बालीचौकी उपमंडल के मुख्य बाजार में बीती रात दो लोगों का 30 कमरों का मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। गनीमत  रही कि मकान को पहले ही खाली करवा दिया गया था जिससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मकान गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 29 अगस्त तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23 से 26 अगस्त तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 27 और 29 अगस्त तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। आज कांगड़ा, मंडी व सिरमाैर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 24 अगस्त के लिए मंडी व शिमला,  25 के लिए शिमला व सिरमाैर, जबकि 26 अगस्त के लिए ऊना व मंडी जिले में येलो अलर्ट है। वहीं बीती रात को नादौन में 58.6, जोगिंद्रनगर 45.0, जटोन बैराज 44.2, नगरोटा सूरियां 39.2, कांगड़ा 35.7, श्रीनयना देवी 34.8, पांवटा साहिब 33.0, धौलाकुआं  32.0, घाघस 26.0, चुवाड़ी (22.2) व भट्टी में 20.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उपमंडल अंब के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकारला में शनिवार सुबह हुई बारिश से हालात काबू से बाहर हो गए हैं। स्कूल में जलभराव से दिक्कतें बढ़ गई हैं।

मानसून में अब तक 295 लोगों की गई जान
प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 22 अगस्त तक 295 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 350 लोग घायल हुए हैं। 37 लोग अभी भी लापता हैं। इस दाैरान 144 लोगों की सड़क हादसों में माैत हुई है। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 3,367 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। 2,685 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 1,821 पालतु पशुओं की माैत हुई है। नुकसान का कुल आंकड़ा 2,32,610.94 लाख रुपये पहुंच गया है।

भूस्खलन से सड़क बंद, तार स्पैन से ही निकाली गाड़ी
कुल्लू जिले की लगघाटी की ग्राम पंचायत मानगढ़ में जनजीवन भारी बारिश के चलते अस्त-व्यस्त है।  कई जगह सड़कों के टूटने से लोगों की गाड़ियां इधर-उधर फंस गई हैं। क्षतिग्रस्त हुई नागूझौड़-दोघरी- समाणा सड़क पर फंसी गाड़ी को तार स्पैन के माध्यम से ही गांव वासियों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। वहीं उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में शनिवार सुबह साढ़े सात बजे से भारी बारिश शुरू हो गई थी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को भीगते हुए पेपर देने के लिए स्कूल पहुंचना पड़ा। बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

लगातार बारिश ने ऊना में मक्की की फसल तबाह
लगातार जारी बारिश किसानों के लिए अब राहत नहीं, आफत बन चुकी है। अगेती मक्की की फसल जहां पूरी तरह बर्बाद हो गई, वहीं अब किसानों को डर सता रहा है कि कहीं आलू की फसल भी इस बारिश की भेंट न चढ़ जाए। आलू का बीज बुक कराने वाले किसान दुविधा में हैं। कुछ दिन पहले तक जो बीज मंगवाने की तैयारी कर रहे थे, अब वे असमंजस में पड़ गए हैं कि इस मौसम में जोखिम लें या फिर रुक जाएं। स्थानीय किसान जीवन कुमार, रविंद्र कुमार, बलवान सिंह, लकी कुमार और मुनीश कुमार कहते हैं कि पिछले साल 20 से 22 अगस्त तक वे बीज मंगा चुके थे और 27-28 तारीख तक बिजाई भी कर दी थी। लेकिन इस बार आसमान से लगातार बरस रही बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। किसानों का कहना है कि अगर मौसम ने अब भी साथ नहीं दिया तो उन्हें भारी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई