UP: डेढ़ पाव की मछली पकड़ी तो कर दी हत्या, चार आरोपी अरेस्ट, पीट कर जलाशय में फेंक दिया था; दो घायल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक युवक की जलाशय में फेंककर हत्या कर दी गई। इससे पहले उसे पीटा गया था। दूसरी तरफ, भड़के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर उत्पात मचाया। इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

four arrested in murder of fish trader,Piro Police Station Area,Ara Crime,  | भोजपुर में मछली कारोबारी की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार: आरोपी ने बताया-  झगड़ा होने के बाद हुई ...

मछली मारने गए युवक की ठेकेदार के चौकीदारों ने हाॅकी से पिटाई करने के बाद जरगो जलाशय में फेंककर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। सिर में चोट लगने और तैरना न जानने के कारण युवक की दम घुटने से मौत हो गई थी।

Four accused arrested for murder by throwing Pradeep in reservoir, Pradeep died due suffocation in water

मामले में अहरौरा पुलिस ने चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने हत्यारोपी कृष्णानंद निवासी गौरा चुनार, सुरेश सिंह निवासी सेटलमेंट एरिया चुनार, मनीष प्रजापति निवासी गौरा चुनार, सुजीत चौबे निवासी निवासी अघवार थाना अहरौरा शामिल हैं।

Four accused arrested for murder by throwing Pradeep in reservoir, Pradeep died due suffocation in water

जरगो जलाशय के आठवें गेट के आगे पहाड़ी के पास गुरुवार की दोपहर कटिया डालकर मछली मारने पर जलाशय की सुरक्षा में लगे ठेकेदार के चौकीदारों ने प्रदीप पटेल की हाॅकी से पिटाई करने के बाद बाद जलाशय में फेंक दिया था। इस घटना में प्रदीप की मौत हो गई थी।

Four accused arrested for murder by throwing Pradeep in reservoir, Pradeep died due suffocation in water

घटना से नाराज कई गांवों के ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए जलाशय स्थित ठेकेदार के भवन पर हंगामा किया था। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। मार्ग भी जाम कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स तथा उच्चाधिकारियों को देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी।

आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने प्रदीप पटेल की पत्नी प्रियंका पटेल को दिलासा दिया कि निराश्रित पेंशन व अन्य सरकारी सहायता और दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चार हजार रुपये प्रति महीने कि दर से सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी। अन्य सरकारी सहायता मुहैया कराने के लिए प्रयास किया जाएगा।

इसके अलावा आईजी आरपी सिंह ने प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद जमुई मार्ग पर तीन घंटे तक लगा जाम समाप्त हुआ। प्रदीप पटेल की पत्नी प्रियंका पटेल की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। मछली मारने गए युवक को चौकीदारों ने सिर में चोट पहुंचाकर पानी में फेंक दिया था। सिर में चोट लगने और तैरना न जानने के कारण युवक की दम घुटने से मौत हो गई थी। हत्या के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे गैंगस्टर आदि की कार्रवाई की जाएगी

डेढ़ पाव मछली के लालच में गई प्रदीप पटेल की जान
जलाशय पर कटिया मारी के दौरान प्रदीप पटेल की जान डेढ़ पाव मछली के चक्कर में चली गई। मछली खाने की लालच में इसके शौकीन शिकार के लिए जलाशयों पर कटिया से मछली निकालते हैं। जहां एक बार में डेढ़ पाव से ज्यादा मछली का शिकार नहीं किया जा सकता। चौकीदारों की रखवाली में पकड़े जाने पर उनकी पिटाई होती है। कई बार तो मछली खाने के शौकीन गोलियों का भी निशाना बने हैं। उन्हें जान गंवानी पड़ी है। जुलाई 2019 व जुलाई 2022 में घटी घटनाओं से सबक नहीं लिया गया। मछली के शौकीन प्रदीप पटेल की जान डेढ़ पाव मछली के लिए चली गई।

संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती
जरगो जलाशय पर प्रदीप पटेल की मौत के बाद हुए प्रदर्शन व तनाव के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों व जरगो जलाशय पर पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिसकर्मी पीड़ित के गांव के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहे।

नम आंखों से पिता ने दी जवान बेटे को मुखाग्नि
जरगो जलाशय में मछली पकड़ने के दौरान जान गंवाने वाले प्रदीप पटेल का शुक्रवार को चील्ह घाट पर सुबह आठ बजे पुलिस की सुरक्षा में अंतिम संस्कार हुआ। उसके पिता राम अक्षत पटेल ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। पिता ने कहाकि यह दुर्भाग्य है कि आज बाप के कंधों पर बेटे का शव है। रात दो बजे दो डाक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम हुआ था

इमलियां खुर्द गांव में पसरा मातम
इमलियां खुर्द गांव में प्रदीप पटेल की मौत की ही चर्चा है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी मिलनसार प्रदीप सबकी मदद करता था। इस घटना की चर्चा करते हुए ग्रामीणों की आंखें छलक जा रही थीं। कहा कि छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। गृहस्थी बिखर गई। पत्नी प्रियंका पटेल की आंखों से आंसू ही नहीं थम रहे थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई