Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम में श्रेयस के नहीं होने पर टेलर को नहीं हुआ आश्चर्य, बोले- भारत के पास कई विकल्प

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

एशिया कप का आयोजन नौ सितंबर से यूएई में होना है और इसके लिए हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की गई थी। इस टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था, जबकि श्रेयस को जगह नहीं मिली थी।

Shreyas Iyer World Cup 2023: दो शतक, तीन अर्धशतक... न्यूजीलैंड और नीदरलैंड  के खिलाफ चमके, फाइनल में फुस्स रहे श्रेयस अय्यर! - Two centuries three half  centuries Shreyas Iyer shone ...

विस्तार

एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हुई है कि अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने जहां इस पर हैरानी जताई है तो वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर को इस फैसले से आश्चर्य नहीं हुआ है। टेलर का कहना है कि श्रेयस को बाहर रखना यह दर्शाता है कि भारत के पास विकल्प की कोई कमी नहीं है।

स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चुना गया
एशिया कप का आयोजन नौ सितंबर से यूएई में होना है और इसके लिए हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की गई थी। इस टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया था, जबकि श्रेयस को जगह नहीं मिली थी। श्रेयस को एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के अलावा पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं किया गया है। श्रेयस को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी बयान दिया था। उनका कहना था कि चूंकि उन्हें 15 खिलाड़ी ही चुनने थे, इसलिए श्रेयस को जगह नहीं मिल सकी। अब इसे लेकर टेलर ने भी अपनी राय रखी है।

टेलर ने गिल को सराहा
टेलर ने कहा, ‘मैंने अभी तक टीम नहीं देखी है, इसलिए कुछ कह नहीं सकता। जब आप इस तरह के बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर रख सकते हैं, तो आपको अपनी टीम में विकल्पों को लेकर काफी सहज होना पड़ेगा।’ टेलर ने भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी  टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 2-2 से बराबर किया। उन्होंने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ यह एक शानदार सीरीज थी। आप जब भी टेस्ट क्रिकेट को विदेशी परिस्थितियों में खेलते हैं तो अपको दिलेरी से परिस्थितियों का सामना करना होता है। गिल ने शानदार खेल दिखाया और जवाबदेही के साथ नेतृत्व किया। यह शानदार सीरीज थी।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई