Solan: सोलन में फिर बिगड़ा मौसम, झमाझम बरसे बादल

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Solan News: गंबरपुल में बादल फटा, ढाबे को पहुंचा नुकसान, सड़क पर आई  बड़ी-बड़ी चट्टानें

 

दो दिनों तक तेज धूप खिलने के बाद सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम बिगड़ गया है। सुबह से ही पहले आसमान में बादल छाए रहे और अब हल्की बारिश का क्रम भी शुरू हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आज से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। ऐसे में अब बारिश शुरू हो गई है। इससे पहले दो दिनों तक तेज धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई