Bundi News: दोस्त का झगड़ा सुलझाने गया युवक खुद लपेटे में आया, बदमाशों ने चाकू मारा, दो आरोपी हिरासत में

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

चाकू से हमले की वारदात में बूंदी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।

3 accused arrested for attacking brother-in-law and brother-in-law with  knife in Bundi Rajasthan | जीजा-साले पर तीन युवकों ने किया जानलेवा हमला:  सभी आरोपी गिरफ्तार, सिर पर कई बार चाकू ...

कोतवाली पुलिस ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।

कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि पीड़ित अनमोल गुर्जर उर्फ रोनक 19 अगस्त को अपनी बहन को कोचिंग छोड़कर लौट रहा था। इस दौरान शिव कॉलोनी स्थित राज राइस मिल के पास उसका दोस्त मयंक कुछ युवकों से बहस कर रहा था। जब अनमोल ने बहस रोकने की कोशिश की तो आरोपी ईशु नायक और बब्बी सोलंकी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, वहीं तीसरे आरोपी साहिल ने मुक्कों से मारपीट की।

हमलावरों ने अनमोल के पेट और कमर पर चाकू से वार किए और उसकी सोने की चेन भी तोड़ ली। लोगों के शोर मचाने पर तीनों आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गए। लोगों ने घायल अनमोल को मयंक ने अस्पताल पहुंचाया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर थाना अधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई