Bigg Boss 19: किसी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तो किसी ने परिवार से ही तोड़ा नाता; ‘BB19’ में दिखेंगे ये सेलेब्स

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Bigg Boss 19 Probable Contestants: सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ये शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। शो में इन बड़े नामों के नजर आने की चर्चा चल रही है। यहां जानिए पूरी लिस्ट।

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

सलमान खान का चर्चित शो ‘बिग बॉस 19’ रविवार 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। हमेशा चर्चाओं में रहने वाला ‘बिग बॉस’ इस साल भी ऑडियंस के लिए बड़े सरप्राइज लेकर आने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार घर में टीवी, फिल्मों, मॉडलिंग और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम नजर आ सकते हैं। इनमें कुछ चेहरे ऐसे हैं, जो विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं। अभी तक कंटेस्टेंट के फाइनल नाम सामने नहीं है। हालांकि, कुछ नामों को लेकर चर्चाएं जरूर चल रही हैं। जानते हैं ‘बिग बॉस 19’ के संभावित कंटेस्टेंट्स के बारे में।

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

कुनिका सदानंद

90 के दशक से एक्टिव कुनिका सदानंद अपनी बोल्ड छवि और तेजतर्रार स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कुनिका ने एक पॉडकास्ट में कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में उनके बीच एक गुप्त और इमोशनल रिश्ता था, जो लगभग छह साल तक चला। हालांकि, कुमार सानू की पूर्व पत्नी रिता भट्टाचार्य, इस रिश्ते से बहुत नाराज थीं और एक बार गुस्से में आकर उन्होंने कुनिका की कार हॉकी स्टिक से तोड़ दी थी। ऐसे में अब शो में उनके उतरने पर ड्रामा और बहस और भी तेज हो सकती है। 

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

नतालिया जानोशेक

पोलैंड से ताल्लुक रखने वाली नतालिया जानोशेक बॉलीवुड और रीजनल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज और पर्सनालिटी उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग बना सकता है। अभी तक उनका नाम किसी बड़े विवाद से नहीं जुड़ा है। माना जा रहा है कि उनकी विदेशी पृष्ठभूमि और खुले विचार उन्हें बिग बॉस के घर में खास पहचान दिलाएंगे और ऑडियंस की नजरें उन पर टिकेंगी। 

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

अशनूर कौर

अशनूर कौर बचपन से ही टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है। वो तापसी पन्नू के साथ ‘मनमर्जियां’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं किया। उनका गाना ‘मैं इतनी सुंदर हूं, मैं क्या करूं?’ आने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया। बिग बॉस में उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास उन्हें खास बना सकते हैं। साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी उन्हें चर्चा में ला सकती है। 

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

अमाल मलिक

बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक अपने सुकून भरे गानों के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतनी आसान नहीं रही। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे डिप्रेशन से जूझ चुके हैं और पारिवारिक तनाव की वजह से उन्होंने परिवार से दूरी बना ली थी। अमाल ने यह भी कहा कि अक्सर उनकी तुलना भाई अरमान मलिक से की जाती है, जिससे उन्हें तकलीफ होती है। चाचा अनु मलिक पर भी उन्होंने पिता का करियर बिगाड़ने का आरोप लगाया था। ऐसे में ‘बिग बॉस’ में उनके होने पर ये मुद्दे फिर से उठ सकते हैं और घर में कंट्रोवर्सी से लेकर इमोशनल माहौल तक देखने को मिल सकता है।Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

गौरव खन्ना
टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर गौरव खन्ना ने खास पहचान बनाई। अब तक उनका नाम किसी बड़े विवाद से नहीं जुड़ा है, जिससे उनकी इमेज और मजबूत होती है। गौरव की सादगी और गंभीरता ‘बिग बॉस’ जैसे हाई-वोल्टेज ड्रामा वाले शो में एक अलग बैलेंस ला सकती है। उनकी मौजूदगी से घर में शांति और पॉजिटिव माहौल बन सकता है, जबकि उनका अनुभव उन्हें मजबूत खिलाड़ी साबित कर सकता है।

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

नेहल चुडासमा
फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2018 रह चुकीं नेहल चुडासमा ग्लैमर और आत्मविश्वास से भरी मॉडल हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक दर्दनाक घटना भी रही है। 16 फरवरी 2025 को मुंबई में एक ऐसे शख्स ने उन पर हमला किया, जिसे वे दो साल से जानती थीं। उस व्यक्ति ने उनको थप्पड़ मारा, उनका हाथ मोड़ा, कार का दरवाजा तोड़ा और उन्हें कार से कुचलने की धमकी भी दी। उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई और हिम्मत से खुद को संभाला। शो में उनकी एंट्री एक इमोशनल टॉपिक की गूंज भी ला सकती है।

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

तान्या मित्तल
मिस एशिया 2018 रह चुकीं तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर एक मशहूर चेहरा हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज और बेबाक राय अक्सर चर्चा में रहती है। लेकिन कई बार वे विवादों में भी रही हैं। उन्होंने ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता’ जैसा बयान दिया, जिसके बाद मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने उनसे दूरी बना ली थी। इसके अलावा, महाकुंभ में उनकी मदद की पहल को कुछ लोगों ने केवल पब्लिसिटी स्टंट बताया। ऐसे में ‘बिग बॉस’ में उनकी एंट्री न सिर्फ ग्लैमर बल्कि ड्रामा और बहस का नया रंग भी जोड़ सकती है।

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

अभिषेक बजाज
टीवी और वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक बजाज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने ‘परवरिश’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘दिल देके देखो’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा, वे फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में भी नजर आ चुके हैं। उनकी फिटनेस, स्टाइल और आत्मविश्वास उनकी सबसे बड़ी पहचान हैं। बिग बॉस में उनका सीधा-सादा रवैया दर्शकों को आकर्षित कर सकता है।

Amaal Mallik To Ashnoor Kaur Gaurav Khanna Tanya Mittal Here Is The Name Of Bigg Boss 19 Probable Contestants

फरहाना भट्ट
कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली फरहाना भट्ट ‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी फिल्मों से जानी जाती हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘द फ्रीलांसर’ और ‘इंडियाज ब्रेव – चैप्टर 2’ जैसे प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है। फरहाना अपनी ग्लैमरस पर्सनालिटी और सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस में उनकी मौजूदगी घर में ग्लैमर और ताजगी लाने के साथ-साथ बहसों को भी रोचक बना सकती है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई