मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के कोइली गांव में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव का रहने वाला 40 वर्षीय संजय सहनी घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी लाश बगीचे में पेड़ से लटकी हुई मिली। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
परिजनों का आरोप है कि गांव में स्थित मुर्गा फॉर्म के संचालक और उसके सहयोगियों ने चोरी के शक में संजय को पकड़कर पहले बेरहमी से पीटा और फिर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने कहा – “मेरे पति रोज सुबह पांच बजे शौच के लिए जाते थे, आज भी निकले, लेकिन थोड़ी देर बाद हमें उनकी मौत की खबर मिली। उन्हें रस्सी से बांधकर बुरी तरह मारा गया और बाद में शव को लटका दिया गया। आरोपियों ने झूठा आरोप लगाया कि मेरे पति मुर्गा चोरी कर रहे थे।”
गांव वालों के अनुसार मृतक और मुर्गा फॉर्म मालिक आपस में पट्टीदार हैं और पहले से ही विवाद चल रहा था। घटना के बाद आरोपियों के फरार होने की सूचना है।
पुलिस की कार्रवाई
रामपुर हरि थाना प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बगीचे से बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों ने मुर्गा फॉर्म संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।