Urban Mobility: उबर-एनसीआरटीसी के बीच साझेदारी, दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

UBER ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है ताकि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर एप-आधारित आखिरी मील कनेक्टिविटी मुहैया कराई जा सके।

Uber Joins Hands with NCRTC to Seamlessly Connect Delhi–Meerut Namo Bharat Corridor

UBER ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है ताकि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर एप-आधारित आखिरी मील कनेक्टिविटी मुहैया कराई जा सके। नमो भारत, भारत की पहली क्षेत्रीय तेज रफ्तार वाली रेल सेवा है, जो यात्रियों को तेज, आरामदायक और भरोसेमंद कनेक्टिविटी देती है।

जैसे आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मेरठ साउथ। जैसे ही कॉरिडोर के और हिस्से चालू होंगे, यह सेवा 25 स्टेशनों तक विस्तारित होगी। यात्रियों के लिए विशेष पिकअप पॉइंट्स, स्पष्ट दिशा-सूचक संकेत और ट्रेन में घोषणाएं होंगी ताकि ट्रेन से सड़क पर यात्रा करना आसानी से सुनिश्चित हो सके।

नमो भारत कॉरिडोर एक-तिहाई करेगा यात्रा समय
पूरा होने पर नमो भारत कॉरिडोर दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय को मौजूदा स्तर का केवल एक-तिहाई कर देगा। और प्रतिदिन 8 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा। NCRTC, जो भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है, इसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत चला रही है।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई