Kanpur Accident: फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराया ट्रक, नीचे गिरी प्याज की बोरियां, चालक घायल…अस्पताल में भर्ती

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Kanpur News: जेके फ्लाईओवर पर एक ओवरलोड ट्रक के डिवाइडर से टकराने से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान ट्रक में लदे प्याज के सैकड़ों बोरे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

Kanpur Accident: नौबस्ता में फ्लाइओवर पर डंपर में पीछे से टकराया ट्राला ट्रक,  चालक की मौत - driver killed in truck collision with dumper accident on  kanpur lucknow highway flyover in naubasta

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में रामादेवी से जाजमऊ जा रहे प्याज से लदा ओवरलोड ट्रक गुरुवार रात जेके फ्लाईओवर के ऊपर डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान सैकड़ों प्याज के बोरे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा दिया।

उरई के घंटाघर का रहने वाला ड्राइवर शैलेंद्र कुमार कालपी के रहने वाले क्लीनर सोनू पाल के साथ बीते दो दिन पहले महाराष्ट्र से ट्रक में प्याज लादकर निकला था। प्याज को लखनऊ में उतारना था। गुरुवार रात रामादेवी से होते हुए जेके फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा था। तभी लोडर को ओवरटेक करने में ट्रक डिवाइडर से टकरा गया।

Kanpur Truck collided with divider on flyover onion sacks fell down driver injured admitted to hospital

क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया
इस दौरान ट्रक से करीब 250 से 300 बोरियां फ्लाईओवर के नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नहीं आया और नीचे से कोई गुजर नहीं रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी जितेंद्र बताया कि क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा दिया गया है। घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई