कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिलशहरी गांव में चोरों ने बीती रात एक सूने घर को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना में अज्ञात चोरों ने अलमारी तोड़कर नगदी और करीब दस लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। चोरी के बाद आरोपी घर से निकले बैग और डिब्बे गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए।
घर खाली देख बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सीके सिंह की पत्नी अपने मायके गई हुई थीं। घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जब सुबह चोरी का पता चला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। गांव में इस चोरी की वारदात से लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश और मामले की जांच में जुटी है।