Kanpur News: जेके फ्लाईओवर पर एक ओवरलोड ट्रक के डिवाइडर से टकराने से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान ट्रक में लदे प्याज के सैकड़ों बोरे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में रामादेवी से जाजमऊ जा रहे प्याज से लदा ओवरलोड ट्रक गुरुवार रात जेके फ्लाईओवर के ऊपर डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान सैकड़ों प्याज के बोरे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा दिया।
उरई के घंटाघर का रहने वाला ड्राइवर शैलेंद्र कुमार कालपी के रहने वाले क्लीनर सोनू पाल के साथ बीते दो दिन पहले महाराष्ट्र से ट्रक में प्याज लादकर निकला था। प्याज को लखनऊ में उतारना था। गुरुवार रात रामादेवी से होते हुए जेके फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा था। तभी लोडर को ओवरटेक करने में ट्रक डिवाइडर से टकरा गया।

क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया
इस दौरान ट्रक से करीब 250 से 300 बोरियां फ्लाईओवर के नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नहीं आया और नीचे से कोई गुजर नहीं रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी जितेंद्र बताया कि क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा दिया गया है। घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है।