PM Modi Bihar Visit Live: पीएम मोदी ने 13000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, सीएम नीतीश ने लालू राज की दिलाई याद|
Bihar Election: पीएम नरेंद्र मोदी ने गयाजी से 13000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इधर, पीएम के कार्यक्रम को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है। राजद सुप्रीमो ने तंज कसते हुए ऐसी बात कही, जिसकी चर्चा खूब हो रही है।

बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने तय कर दिया है कि आने वाले पांच साल में बिहार में एक करोड़ युवाओं केा नौकरी और रोजगार देंगे। जान लीजिए बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए हर प्रकार से विशेष सहायता दी जाएगी। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। 2014 के बाद इस बार के बजट में बिहार को विशेष सौगातें दी गई। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का कितना बुरा हाल था? पहले कोई ठीक से कपड़ा तक नहीं पहन पाता था? कोई महिलाओं के लिए काम नहीं किया। मुस्लिमों के लिए भी कोई काम नहीं किया। लेकिन, हमलोगों की सरकार बनी तो सब लोगों के लिए काम किया।
सीएम नीतीश बोले- आप सभी लोगों को पीएम मोदी का स्वागत करना चाहिए
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ज्ञान की धरती पर पधारें हैं, यह काफी खुशी की बात है। आप सभी लोगों को पीएम मोदी का स्वागत करना चाहिए। आज पीएम मोदी राज्य भर की बिजली, सड़क एवं नगर विकास से संबंधित 14 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही दो ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। इन सबकी लागत 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। इन सभी योजनाओं से बिहार को काफी लाभ होने वाला है। सीएम नीतीश कुमार फिर से लालू-राबड़ी राज की याद दिलाई। कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं हुआ था। पहले वाले लोग कोई काम नहीं करते थे। सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि हमलोगों की सरकार में सब तरह से लोगों को फायदा देने का काम किया जा रहा है।
गरीबों को सौर ऊर्जा लगाने के लिए मदद देगी सरकार
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया। पीएम मोदी से अपील करता हूं कि इसी तरह बिहार आइए। जिस बिहार में मात्र 350 मेगावाट बिजली की खपत होती थी, आज सीएम नीतीश कुमार ने घरेलु उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। पीएम मोदी के निर्देश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत जो भी पैसा गरीबों को सोलर लगाने में खर्च आएगा, वह बिहार सरकार देगी। इसमें केंद्र सरकार की सब्सिडी के अलावा बिहार सरकार की ओर से मदद राशि भी दी जाएगी।
सीएम और पीएम के कारण यह काम संभव हो सका
पीएम मोदी का मंच पर बिहार एनडीए के नेताओं ने स्वागत किया। उन्हें यक्षिणी की प्रतिमा भेंट की गई। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी के खूब तारीफ की। कहा कि पीएम ने बिहार के लिए जितना काम किया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने की अब हिम्मत नहीं होती है। क्योंकि उससे ज्यादा राज्य में विकास किया जा रहा है। गया में 1300 एकड़ में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। इससे यहां उद्योग का विकास होगा। बोधगया एवं विष्णुपद मंदिर के समेकित विकास के लिए विष्णुपद व महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण कराया जाना है। कभी हमने इसकी मांग की थी। बिहार में एक भी टेक्नोलॉजी सेंटर नहीं था। अब गया-पटना में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। गयाजी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं नमामि गंगे योजना के अधीन नमामि निरंजना फल्गु अभियान की शुरुआत हो चुकी है। एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा ने कहा कि डेढ़ घंटा में पटना से गया पहुंचना सीएम और पीएम के कारण संभव हो सका है। कभी किसी ने नहीं सोचा था। गंगाजल सीएम लेकर आए औश्र गया-बोधगया के सभी घरों में गंगाजल पेयजल के रुप में उपलब्ध कराया। दूसरा गया में रबर डैम का निर्माण कराया। गया बिहार का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनकर उभरेगा। डबल इंजन की सरकार जिस तरह से काम कर रहे हैं। नए बिहार के नवनिर्माण का समय अब आया है।