![]()
कैथल। मौसम में उतार-चढ़ाव और उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बुधवार को कभी धूप कभी छांव वाले मौसम ने उमस व गर्मी ने वायरल और संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। जिले में पूरे दिन यहीं घटनाक्रम जारी रहा जिससे आसमान में बादल छाए रहे और बारिश होने की आशंका रही, लेकिन दोपहर तक मौसम कुछ देर के लिए साफ हो गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। यह सिलसिला 23 अगस्त तक जारी रहने का पूर्वानुमान है।