Ghaziabad Crime: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का शव फंदे से लटका मिला, परिवार ने आत्महत्या की बात कही

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Ghaziabad Crime News (Loni): लोनी कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय मंदबुद्धि युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और गुस्साए परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे।गाजियाबाद: मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ गैंगरेप, दुखी होकर की आत्महत्या  - India TV Hindiपरिजनों का आरोप – सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रात को खाना खाकर सोने गई थी। सुबह जब वे कमरे में पहुंचे तो बेटी का शव चुन्नी के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही युवती को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पुलिस कार्रवाई और जांच
गुरुवार को जब शव मिला तो परिजन बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बढ़ते हंगामे को देखते हुए एसीपी सिद्धार्थ गौतम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसीपी ने बताया कि कुछ आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। फिलहाल आरोपी परिवार सहित फरार हैं।

पिता का बयान
पिता ने कहा कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर थी और घूमते-घूमते गांव में भटक गई थी। मदद मांगने के बहाने कुछ लोगों ने उसे जबरन जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से और अधिक तनाव में थी। परिजनों को आशंका है कि इसी वारदात के बाद उसे साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई