UP: पूर्व प्रधान ने किया प्रेमिका का कत्ल…लाश के किए 7 टुकड़े, बोरी में भरकर फेंके; इसलिए की रचना की हत्या

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

झांसी में मिली महिला की सिर कटी लाश की शिनाख्त हो गई है। महिला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली थी। उसके प्रेमी पूर्व प्रधान ने शादी की जिद करने से नाराज होकर गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद प्रेमिका के सात टुकड़े कर दिए थे। दो बोरियों में भरकर उसके टुकड़े कुएं में फेंक दिए थे।

प्रेमिका का मर्डर, शव के टुकड़े कर बोरियों में भरा... इश्क से कत्ल तक पूर्व  प्रधान के खूनी खेल की खौफनाक कहानी | Jhansi crime news former head lover  killed woman threw

यूपी के झांसी के टोड़ी फतेहपुर के किशोरपुरा गांव में मिली युवती की सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बुधवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके प्रेमी एवं महेबा (टोड़ी फतेहपुर) के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने अपने भतीजे संदीप पटेल और गरौठा निवासी अपने दोस्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार की मदद से की थी।

युवती पूर्व ग्राम प्रधान पर शादी करने का दवाब बना रही थी। वह राजी नहीं था। इस वजह से प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव के टुकड़े करके कुएं में फेंक दिए। शिनाख्त मिटाने के लिए सिर और पांव लखेरी नदी में फेंक दिए।

Jhansi Murder former village head killed his girlfriend and cut seven pieces Angry her insistence on marriage

पुलिस ने प्रेमी और उसके भतीजे को किया गिरफ्तार

सात दिन की मशक्कत के बाद पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच सकी। पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान संजय एवं उसके भतीजे संदीप को गिरफ्तार कर लिया जबकि प्रदीप फरार है। एसएसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
दो बोरियों में मिला था युवती का टुकड़ों में शव

एसएसपी ने बताया कि 13 अगस्त को विनोद पटेल के खेत से दो बोरियों में युवती के टुकड़ों में बंटा शव बरामद हुआ था। सिर की तलाश के लिए कुएं को खाली कराया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। इसके लिए 10 टीमें लगाई गई थीं।
Jhansi Murder former village head killed his girlfriend and cut seven pieces Angry her insistence on marriage
रचना का फोन भी आ रहा था स्विच ऑफ

छानबीन के दौरान पुलिस टीम के महेबा गांव पहुंचने पर गांव के लोगों ने उसके रचना होने की आशंका जाहिर की। उन लोगों ने टीकमगढ़ में रहने वाले रचना के भाई दीपक को इस बारे में बताया। दीपक ने अपनी बहन रचना को तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला। फोन भी स्विच ऑफ था। दीपक मंगलवार शाम टोड़ी फतेहपुर पहुंचा। पुलिस ने दीपक से रचना का फोन नंबर लेकर उसे सर्विलांस पर लगाया।
रचना का फोन भी आ रहा था स्विच ऑफ

छानबीन के दौरान पुलिस टीम के महेबा गांव पहुंचने पर गांव के लोगों ने उसके रचना होने की आशंका जाहिर की। उन लोगों ने टीकमगढ़ में रहने वाले रचना के भाई दीपक को इस बारे में बताया। दीपक ने अपनी बहन रचना को तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला। फोन भी स्विच ऑफ था। दीपक मंगलवार शाम टोड़ी फतेहपुर पहुंचा। पुलिस ने दीपक से रचना का फोन नंबर लेकर उसे सर्विलांस पर लगाया।
रात में शव के टुकड़े कर कुएं में फेंके

इसमें पूर्व ग्राम प्रधान संजय से उसकी कई बार फोन पर बात मिली। तलाश करने पर पूर्व ग्राम प्रधान घर से लापता मिला। देर रात दबिश देकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने शव के रचना का होने की बात कुबूल कर ली। उसने बताया कि 9 अगस्त को उसने अपने भतीजे संदीप एवं दोस्त के साथ मिलकर रचना की हत्या की थी। रात में शव के टुकड़े करके कुएं में फेंक दिए।
रचना के भाई से कुबूल की थी हत्या की बात
रचना के भाई प्रदीप का कहना है कि रचना के बारे में कुछ पता न चलने पर उसने संजय को फोन किया था। संजय पहले कहता रहा कि रचना बीमार है। वह बात करा देगा। जिद करने पर संजय ने गुस्से में आकर बताया कि उसने रचना को मार डाला। उसकी बातों पर उसके भाई को यकीन नहीं हुआ था।
पहले दो शादी कर चुकी थी रचना
टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के चंदेरा थाना क्षेत्र के मैलवारा गांव निवासी रचना यादव की पहली शादी टीकमगढ़ में हुई थी। पुलिस को छानबीन में मालूम चला कि पहले पति से रचना के दो बच्चे हैं। पांच साल बाद पति से झगड़ा होने पर वह मायके चली गई।
वहां रहने के दौरान उसके संबंध महेबा गांव निवासी शिवराज यादव से हो गए। वह उसके साथ महेबा गांव आकर रहने लगी। कुछ समय बाद यहां भी उसका विवाद होने लगा। वर्ष 2023 में रचना ने शिवराज के बड़े भाई पर दुष्कर्म एवं हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी।
शिवराज का भी नाम शामिल करा दिया। इस मामले की पैरवी के लिए वह गरौठा कोर्ट जाती थी। यहां उसकी मुलाकात तत्कालीन ग्राम प्रधान संजय पटेल से हुई। जल्द दोनों के बीच नजदीकी संबंध बन गए। जून में शिवराज की मौत हो गई। संजय पर रचना शादी का दबाव बना रही थी जबकि संजय पहले से शादीशुदा है। परिवार में पत्नी समेत दो बेटे हैं।
डीआईजी ने दिया 50 हजार का इनाम
सात दिन में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को डीआईजी केशव चौधरी ने 50 हजार रुपये नकद इनाम घोषित किया। वहीं, एसपी आरए डा. अरविंद कुमार ने भी 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार पुलिस टीम को दिया।
पुलिस टीम को एसएसपी ने अपने हाथों से 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। पुलिस टीम में स्वॉट प्रभारी जितेंद्र तक्खर, रजत सिंह, शैलेंद्र, हर्षित, सर्विलांस टीम से दुर्गेश कुमार, रजनीश एवं टोड़ी फतेहपुर थानाध्यक्ष अतुल राजपूत शामिल रहे।
सबसे ज्यादा पड़ गई