Bihar news : नौ दिन से लापता विवाहिता का शव बरामद, आक्रोशित परिजनों ने लड़के के दरवाजे पर किया अंतिम संस्कार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले में 9 दिनों से लापता विवाहिता का राज़ आखिरकार खुल गया है। उसका शव मुजफ्फरपुर के पारू क्षेत्र से बरामद हुआ। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस की निष्क्रियता से नाराज़ पिता ने खुद तलाश शुरू की और बेटी का शव खोज निकाला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या दहेज प्रताड़ना के कारण की गई। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार पैसों और वाहन की मांग कर रहा था, जिससे उसकी ज़िंदगी नर्क बन गई थी।Gaya Crime News : गया में लापता नवविवाहिता का शव डेढ़ महीने बाद पुलिस ने  किया बरामद, पति और भैंसुर सहित तीन को किया गिरफ्तारससुराल के दरवाजे पर ही अंतिम संस्कार
मृतका शिवांगी की शादी इसी साल 12 फरवरी को वैशाली के नंदलालपुर निवासी शुभम तिवारी से हुई थी। पिता प्रशांत कुमार (निवासी – कथैया, मुजफ्फरपुर) ने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया। गुस्साए परिजन आधी रात करीब 1 बजे शव लेकर सीधे दामाद के घर पहुंचे और वहीं दरवाजे पर अंतिम संस्कार कर दिया।

हत्या का मामला दर्ज
परिजनों का कहना है कि 12 अगस्त को विवाहिता की हत्या की गई और 13 अगस्त को जब वे ससुराल पहुंचे, तो आरोपी घर छोड़कर भाग चुके थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

वैशाली थाना प्रभारी रवींद्र पाल के अनुसार, विवाहिता हत्या प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मुजफ्फरपुर में मिले महिला शव की पहचान शिवांगी के रूप में हुई और उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने आरोपी के घर के सामने चिता को आग के हवाले कर दिया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई