ग्राम प्रधान के बेटे व भट्ठा संचालक कृष्णपाल ने बताया कि उनकी छोटी बहन की शादी तय हो चुकी है। डेट फाइनल होना बाकी है। जेवर के साथ कपड़ों की भी खरीदारी हो चुकी थी। पूरा सामान मां शारदा चंद्र के कमरे में रखा हुआ था। मंगलवार देर रात पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। मंगलवार को उमस के चलते मां, बहन के कमरे में सोने चली गईं।

गोला/जानीपुर। दुबौली के सहदोडाॅड़ गांव में बेटी की शादी से पहले महिला ग्राम प्रधान शारदा चंद्र के घर चोरी हो गई। मंगलवार देर रात खिड़की का ग्रील तोड़कर भीतर घुसे तीन नकाबपोशों ने 10 लाख रुपये समेत 70 लाख के जेवर व कपड़े उड़ा दिए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन आरोपियों की तस्वीर कैद हुई है।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग पहुंचे एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने छानबीन की। एसपी ने मामले के पर्दाफाश के लिए क्राइम ब्रांच के साथ सर्विलांस की टीम को भी लगाया है। वहीं देर रात एसएसपी राजकरन नय्यर ने गोला थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से संबंद्ध निरीक्षक राहुल शुक्ल को तैनाती दी गई है।
ग्राम प्रधान के बेटे व भट्ठा संचालक कृष्णपाल ने बताया कि उनकी छोटी बहन की शादी तय हो चुकी है। डेट फाइनल होना बाकी है। जेवर के साथ कपड़ों की भी खरीदारी हो चुकी थी। पूरा सामान मां शारदा चंद्र के कमरे में रखा हुआ था। मंगलवार देर रात पूरा परिवार कमरे में सो रहा था। मंगलवार को उमस के चलते मां, बहन के कमरे में सोने चली गईं।
देर रात खिड़की का ग्रिल काटकर मां के कमरे में घुसे नकाबपोशों ने नकदी समेत अलमारी, बेड बॉक्स व बक्से में रखे 10 लाख रुपये समेत 70 लाख रुपये के जेवर व कपड़े आदि चुरा लिए। चोरों ने भीतर से मां का कमरा भी बंद कर दिया था।
बुधवार सुबह जब ग्राम प्रधान कमरे में जाने लगीं तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने जानकारी बेटे को दी। जब उन्होंने बाहर से जाकर देखा तो खिड़की का ग्रिल निकला हुआ था। कमरे का सामान बिखरा था। इधर, ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामले के पर्दाफाश के लिए क्राइम ब्रांच के साथ सर्विलांस की टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे: जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
पुलिस टीम ने जब ग्राम प्रधान के घर के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तीन नकाबपोश चोर रात करीब 12:20 बजे घर के बाउंड्री के बाहर दिखाई दिए। चोर मकान के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जे में लिया है।
शादी की तैयारियों पर लगा ग्रहण, परिवार सदमे में
ग्राम प्रधान के बेटे कृष्णपाल ने बताया कि वह तीन बहनों में इकलौते भाई हैं। कोरोना काल में पिता श्याम नारायण का देहांत हो गया था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता की मौत के बाद छोटी बहन की शादी की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।
बहन की शादी के लिए सारे जेवरात व महंगे कपड़े खरीदकर मां के कमरे में रख दिए थे। मंगलवार देर रात मां के गहनों के साथ बहन के गहने और महंगे कपड़े भी चोरी हुए हैं। इससे शादी की तैयारियों पर ग्रहण लग गया। घटना से मां सदमे में हैं।
पड़ोस के गांव में रिटायर्ड सैन्यकर्मी के घर को भी बनाया निशाना
इधर चोरों ने पड़ोस के गांव दुबौली निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी सर्वजीत राय के घर भी चोरी की है। वहां भी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भीतर दाखिल हुए चोरों ने 25 हजार रुपये पार कर दिए। एक ही रात दो गांवों में चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं। सर्वजीत अपने परिवार के साथ शहर में रहते हैं।
गोला क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं
16 से 19 अगस्त के बीच यह चोरी की चौथी घटना है, जिसमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस क्षेत्र में चोर अपने बुलंद हौसले के साथ लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। गोला पुलिस इंस्पेक्टर और जानीपुर चौकी प्रभारी सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कर रहे हैं।
नितिन रघुनाथ बने रामगढ़ताल थाना प्रभारी
एसएसपी राजकरन नय्यर ने रामगढ़ताल थाना प्रभारी को बदल दिया है। यहां तैनात रहे इंस्पेक्टर चितवन कुमार की जगह पुलिस कार्यायल के पेशकार नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव को थाना प्रभारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि चितवन कुमार का दूसरे जिले में तबादला हो गया है।