हरियाणा दौरे पर राहुल गांधी:उत्तराखंड-हरियाणा के जिलाध्यक्षों को पढ़ाएंगे सियासी पाठ, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Rahul Gandhi Haryana Visit Schedule: कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास चारों ओर बेरिकेडिंग की गई है तो पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।
देखिए अंबाला एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी का किस-किस ने किया स्वागत #ambala  #RahulGandhi #AmbalaAirport #RandeepSurjewala #Bhupindersinghhooda

अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर एक बार फिर से बुधवार को वीआईपी मूवमेंट दिखाई दी। बुधवार को संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने विमान से एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे। सुबह 10:20 बजे उनका विमान एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचा था। राहुल गांधी के स्वागत के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित प्रदेश के सभी कांग्रेस सांसद भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने पहुंचने पर एक-एक राजनेता से मुलाकात की। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व सांसद वरुण मुलाना से भी कुछ मिनट बात की। इसके बाद राहुल गांधी अंबाला से वाहन के जरिए कुरुक्षेत्र के लिए निकल गए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां वे पंजाबी धर्मशाला में हरियाणा व उत्तराखंड के कांग्रेस जिलाध्यक्षाें को सियासी पाठ पढ़ाएंगे। धर्मशाला में उत्तराखंड व हरियाणा जिलाध्यक्षों की 13 जनवरी से कार्यशाला जारी है, जिसमें अभी तक अनेक केंद्रीय नेता उन्हें गुर दे चुके हैं। राहुल गांधी करीब पांच घंटे तक जिलाध्यक्षों के बीच रहेंगे। उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे तो वहीं उनके परिवारजनों से भी खुलकर चर्चा करेंगे।

इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास चारों ओर बेरिकेडिंग की गई है तो पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। राहुल गांधी के साथ हरियाणा प्रदेशाध्यक्षा राव नरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी बी के हरिप्रसाद, उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला ही रहेंगे जबकि कुरुक्षेत्र जिला के विधायक अशोक अरोड़ा, रामकरण काला व मनदीप चट्ठा को भी कार्यक्रम स्थल पर एंट्री मिलने की उम्मीद है। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई