
मैक्लोडगंज। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के चुगलाखंग बौद्ध मार्ग पर लगातार बारिश से जमीन धंसने लगी है। इसके चलते रेहड़ी-फड़ी वालों को रोजगार की चिंता सताने लगी है। लगातार जारी बारिश के चलते इस मार्ग पर सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी लगाकर आजीविका कमा रहे दर्जनों लोग आज परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। मंगलवार रात से जारी बारिश के कारण तीन रेहड़ियां जमीन धंसने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके चलते आसपास के अन्य रेहड़ी वालों ने भी बुधवार को अपनी रेहड़ियों का सामान समेट लिया। रेहड़ी संचालकों ने नगर निगम प्रशासन से उन्हें रोजगार कमाने के लिए उपयुक्त और सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।