फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी की निर्मम हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को मृतका के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है।
खेत में मिला लहूलुहान शव
मंगलवार सुबह गांव नगला जाट के खेत में 17 वर्षीय छात्रा का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जांच में पता चला कि सोमवार रात किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गई थी। उसी दौरान पिता ने उसे पकड़ लिया और गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से 13 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
प्रेमी पर भी कार्रवाई
पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि दोनों के बीच एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। पूछताछ में प्रेमी ने भी इस रिश्ते की पुष्टि की।
मोबाइल ने खोला राज़
किशोरी अपने पिता का मोबाइल लेकर घर से निकली थी। चारपाई पर मोबाइल न मिलने पर पिता को शक हुआ और तलाश के दौरान बेटी खेत में प्रेमी संग मिल गई। मौका देखते ही प्रेमी भाग निकला, लेकिन पिता ने आपा खोकर अपनी ही बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ छह वार गर्दन पर और सात वार शरीर पर कर दिए।
गिरफ्तारी और बरामदगी
वारदात के बाद आरोपी पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन सख्त पूछताछ में उसने अपराध कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई।
गांव में दहशत और शोक
घटना के बाद सुबह जब महिलाएं खेतों की ओर गईं तो उन्हें नाबालिग का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ जसराना राजेश गुनावत और थाना प्रभारी शेर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।