Shahrukh Khan: बेटे आर्यन की सीरीज लॉन्च इवेंट पर शाहरुख का दिखा फनी अंदाज, अपनी ही फिल्म का उड़ाया मजाक

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Shahrukh Khan on Bads Of Bollywood Launch: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लॉन्च इवेंट पर अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।

shahrukh khan funny comment on zero flop aryan khan web series launch

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अक्सर अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। बुधवार को बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स् ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ जहां बेटे आर्यन के इस प्रोजेक्ट को शाहरुख सपोर्ट करते नजर आए तो वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में अपनी ही फिल्म का मजाक भी उड़ा दिया। क्या है पूरा मामला और आखिर किस फिल्म की बात हो रही है, चलिए आपको बताते हैं।

इवेंट में हुआ हंसी-ठिठोली का माहौल
बुधवार को आयोजित ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान मंच पर अभिनेता मनीष चौधरी संग बातचीत कर रहे थे। जब मनीष ने फिल्म ‘जीरो’ का जिक्र किया, तो शाहरुख ने तुरंत हंसी-मजाक में कहा, ‘प्रोड्यूसर से प्रोड्यूसर की बात करूं… जो चाहो बनाओ, उल्लू बनाओ, गधा बनाओ, मामा बनाओ, लेकिन जीरो मत बनाना।’ किंग खान की इस बात को सुनकर दर्शक भी हंसी से लोटपोट हो गए।

बेटे के डेब्यू को लेकर जताई खुशी
आर्यन खान इस वेब सीरीज से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि वो चाहते हैं दर्शक आर्यन को भी उसी तरह प्यार और दुलार दें जैसे उन्होंने वर्षों से उन्हें दिया है। इस सीरीज का निर्माण शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है।

शाहरुख खान की ‘जीरो’ रही थी असफल
साल 2018 में रिलीज हुई जीरो शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने मेरठ के एक बौने युवक बउआ सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं। अनुष्का ने एक वैज्ञानिक का रोल किया था जो सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही होती है, जबकि कैटरीना ने एक परेशान फिल्म स्टार का किरदार निभाया।

करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन ये दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही। दुनियाभर में फिल्म ने लगभग 178 करोड़ रुपये ही कमाए और इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप करार दिया गया। इस नाकामी के बाद शाहरुख ने कुछ समय के लिए अभिनय से दूरी बना ली।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA