Bhuni Toll Case: सेना के जवान कपिल की मां ने जताई चिंता, बोली-जेल से छूटकर न कर दें अनहोनी, गांव में आक्रोश

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

मेरठ के भूनी टोल पर सेना जवान कपिल से मारपीट के मामले में परिवार ने चिंता जताई है। मां बोलीं– जेल से छूटने के बाद आरोपी अनहोनी न कर दें। ग्रामीणों में आक्रोश, भाकियू नेताओं ने परिवार से मुलाकात कर दिया साथ।

Bhuni Toll Case: Army Jawan Kapil's mother expressed concern, said- he may do something untoward after being r

मेरठ के सरूरपुर में गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल के साथ भूनी टोल प्लाजा पर हुई मारपीट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारी कपिल के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।

भाकियू नेता निक्की तालियान ने आरोप लगाया कि भूनी टोल पर आए दिन लोगों के साथ मारपीट और मनमानी होती रहती है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारियों का यही रवैया हमेशा से रहा है। इस बार पुलिस ने कार्रवाई की है, लेकिन कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग भी उठाई गई है।

इसी बीच जवान कपिल की मां ने रोते हुए कहा कि उन्हें डर है कि जेल से छूटने के बाद आरोपी उनके परिवार के साथ किसी अनहोनी को अंजाम न दें। वहीं पिता का कहना है कि पूरा देश उनके बेटे के साथ खड़ा है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

गांव में इस घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।