Etah News: आईफोन वाले तीन पशु चोर गिरफ्तार, दो भागे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जलेसर। पुलिस ने मंगलवार देर रात आगरा रोड स्थित अरबगढ़ मोड़ पर घेराबंदी करते हुए तीन शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया। हालांकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों से एक लोडर वाहन, आईफोन, तमंचे और चाकू बरामद किए हैं।6 arrested in mobile theft case | मोबाइल चोरी मामले में 6 गिरफ्तार: इटावा  पुलिस ने 202 सील पैक मोबाइल फोन किए बरामद, पुलिस को मिला इनाम - Etawah News  | Dainik Bhaskar

पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन उर्फ डॉन, बृजेश और अंकित के रूप में हुई है। ये सभी आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। इनके साथ मौजूद पप्पू और कप्तान पुलिस की पकड़ से बच निकले।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अरबगढ़ मोड़ पर चोरी की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और तीन आरोपियों को दबोच लिया।

पहले भी कर चुके थे चोरी

पूछताछ में आरोपी बृजेश ने स्वीकार किया कि फरार साथी पप्पू और कप्तान के साथ मिलकर उसने 1 अगस्त को सराय राजनगर क्षेत्र से दो भैंस और 11 अगस्त को गांव भूड़गड्डा से दो भैंस चोरी की थी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj