Box Office: ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच जारी चूहे-बिल्ली का खेल, अभी भी करोड़ों में बनी हुई है ‘महावतार नरसिम्हा’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Box Office Collection Coolie And War 2 Continue Earning Good Numbers On Week Days Mahavatar Narsimha Stay

सिनेमाघरों में इन दिनों दो बड़े बजट की फिल्में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ बनी हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों के बीच चूहे-बिल्ली की रेस चल रही है। हालांकि, अधिकतर मौकों पर रजनीकांत की ‘कुली’ ऋतिक की ‘वॉर 2’ से आगे रह रही है। जानते हैं अब बुधवार को इन दोनों फिल्मों ने की कैसी कमाई और कौन सी फिल्म रही आगे।

कुली

रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुली’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब बुधवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो मंगलवार को 9.50 करोड़ रुपए था। इस तरह से सात दिनों में ‘कुली’ ने 222.50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है।

Box Office Collection Coolie And War 2 Continue Earning Good Numbers On Week Days Mahavatar Narsimha Stay

दोनों की कहानी में है झोल

‘कुली’ और ‘वॉर 2’ दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया ही हासिल हुई है। ‘वॉर 2’ की कहानी में जहां झोल देखने को मिल रही है। वहीं फिल्म के कई एक्शन सीन और वीएफएक्स भी कहीं-कहीं पर मजाक का पात्र बन रहे हैं। वहीं ‘कुली’ की कहानी भी कई मौकों पर कन्फ्यूजिंग लग रही है। हालांकि, रजनीकांत की फैन फॉलोइंग फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आगे बनाए हुए है। 

महावतार नरसिम्हा

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी दो बड़ी फिल्मों के बीच भी ‘महावतार नरसिम्हा’ लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर लगभग एक महीना पूरे होने को आई ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई अभी भी करोड़ों में हो रही है। मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बुधवार को 1.75 करोड़ रुपए जुटाए। इस तरह से 27 दिनों में ‘महावतार नरसिम्हा’ की कुल कमाई 217.10 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA