Nagarjuna: ‘कुली’ के बाद नागार्जुन ने किया अपनी 100वीं फिल्म का एलान, इस किरदार में आएंगे नजर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Nagarjuna’s 100th Movie: ‘कुली’ की सफलता के बीच सुपरस्टार नागार्जुन ने अपनी 100वीं फिल्म की घोषणा की है। साथ ही अपने रोल को लेकर भी जानकारी साझा की है।

After Success Of CooliAfe Nagarjuna Announces His 100th Film King 100 Directed By Karthik He Plays Protagonist

रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म ‘कुली’ में सुपरस्टार नागार्जुन साइमन के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में अपने नेगेटिव किरदार को लेकर नागार्जुन को काफी तारीफें मिली हैं और लोगों को उनका कैरेक्टर काफी पसंद भी आया है। अब ‘कुली’ के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही नागार्जुन ने अपनी अगली फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। ये उनकी 100वीं फिल्म भी होगी। जिसके बाद फैंस उन्हें नई भूमिका में देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं।

6-7 महीनों से चल रही फिल्म की तैयारी
बातचीत के दौरान नागार्जुन ने बताया कि मेरी अगली रिलीज ‘किंग 100’ होगी। इसकी तैयारी पिछले 6-7 महीनों से चल रही है। तमिल निर्देशक कार्तिक ने मुझे एक साल पहले इसकी स्क्रिप्ट सुनाई थी। यह एक शानदार फिल्म है और हम ‘कुली’ के बाद अब इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक एक्शन से भरपूर फैमिली ड्रामा फिल्म है।

100वीं फिल्म में ऐसी होगी नागार्जुन की भूमिका
नागार्जुन ‘कुली’ में एक विलेन के किरदार में हैं। जबकि इससे पिछले फिल्म ‘कुबेर’ में भी वो पहले विलेन के साथी होते हैं। हालांकि, बाद में उनका कैरेक्टर सुधर जाता है। अब अपनी 100वीं फिल्म को नागार्जुन ने कहा कि इस बार मैं फिल्म में हीरो हूं। वहीं अगर निर्देशक कार्तिक की बात करें तो वो इससे पहले अशोक सेलवन स्टारर ‘निथम ओरु वनम’ का निर्देशन भी कर चुके हैं।

After Success Of CooliAfe Nagarjuna Announces His 100th Film King 100 Directed By Karthik He Plays Protagonist

‘कुली’ में पसंद किया गया नागार्जुन का रोल
नागार्जुन की आखिरी रिलीज फिल्म ‘कुली’ है, जिसमें वो रजनीकांत, सौबेन शाहिर, उपेंद्र कुमार, आमिर खान और श्रुति हासन के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म में साइमन के नेगेटिव रोल में नजर आए नागार्जुन की स्टाइल और स्वैग को काफी पसंद किया गया है। हालांकि, 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA