Huma Qureshi: ‘महारानी का लंदन पर कब्जा…’, हुमा कुरैशी ने रानी भारती के अवतार में शेयर की तस्वीर; लिखा नोट

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Maharani Season 4: हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी वेब सीरीज ‘महारानी 4’ को लेकर एक खास पोस्ट किया है। इस पोस्ट में हुमा रानी भारती के किरदार में नजर आ रही हैं।

Huma Qureshi Maharani Takes Over London Season 4 Of India Most Loved Show Is  Loading Coming Soon - Amar Ujala Hindi News Live - Huma Qureshi:'महारानी का  लंदन पर कब्जा...', हुमा कुरैशी

विस्तार

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी’ के सीजन चार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आज हुमा ने सीरीज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है। इस पोस्ट में हुमा लंदन में पोज देती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ हुमा ने एक खास नोट भी लिखा है।

हुमा का पोस्ट
हुमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर में हुमा लंदन के बिग बेन की दूसरी तरफ खड़ी नजर आ रही हैं। बिग बेन को आधिकारिक तौर पर एलिजाबेथ टॉवर के रूप में जाना जाता है। रानी भारती के अवतार में हुमा साड़ी के साथ ओवरकोट में पोज देती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ हुमा ने कैप्शन में लिखा, ‘महारानी ने लंदन पर कब्जा कर लिया है…भारत के सबसे पसंदीदा शो का सीजन 4 लोड हो रहा है… जल्द आ रहा है।’
महारानी 4 के बारे में
‘महारानी’ वेब सीरीज का चौथा सीजन जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होने वाला है। इस सीजन में हुमा कुरैशी एक बार फिर से रानी भारती के रूप में वापसी करेंगी, जो बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं। इस बार उनके सामने कई नई चुनौतियां होंगी। निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन टीजर जारी कर दिया गया है। आज हुमा के इस पोस्ट से फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA