Sirohi News: 10.45 किलो गांजा तस्करी मामले के दो वांछित गिरफ्तार, धोखाधड़ी मामले का भी हुआ पर्दाफाश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सिरोही जिले के आबूरोड शहर में पुलिस ने एक ही दिन में दो महत्वपूर्ण मामलों में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई गांजा तस्करी से जुड़ी रही, जबकि दूसरी कार्रवाई इनामी राशि के नाम पर की जा रही ठगी से संबंधित थी।Rajasthan police arrested two smugglers with 10 kg of ganja in Sirohi ANN |  सिरोही में नाकेबंदी कर पुलिस की कार्रवाई, 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर  गिरफ्तारगांजा तस्करी प्रकरण में दो आरोपी और गिरफ्तार

थाना प्रभारी हरचंद देवासी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे दिनेश पुत्र रमेश कुमार गमेती (निवासी ठेफ खजुरिया, थाना मांडवा, उदयपुर) और घरमा पुत्र सवा गमेती (निवासी धधमता, कोटड़ा, उदयपुर) को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले इस केस में तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे। गौरतलब है कि 14 अगस्त को रोहिड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कमांडर जीप से 10.45 किलो गांजा बरामद किया था। उस समय तीन आरोपी मौके पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे, जबकि ये दोनों फरार हो गए थे।

इनामी राशि के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा

इसी दौरान आबूरोड पुलिस ने ठगी के एक पुराने मामले की गुत्थी भी सुलझा दी। इस मामले में जयपुर निवासी अनिल कोठवानी पुत्र रूपचंद, अलवर निवासी पूरणमल पुत्र सुरतमल सिंधी और खैरथल निवासी कुलभूषण पुत्र सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों को जिला कारागृह सिरोही से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं, जिन पर पुलिस टीम आगे की जांच कर रही है।

पांच माह पुराना मामला निकला ठगी का

पुलिस के अनुसार यह धोखाधड़ी का केस 4 मार्च 2025 को दर्ज हुआ था। पीड़ित प्रमोद कुमार पुत्र लक्ष्मणदास जैन (निवासी आबूरोड) ने रिपोर्ट दी थी कि उनसे इनामी राशि दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी। जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका

गांजा तस्करी की कार्रवाई में कांस्टेबल ओमप्रकाश, श्रवण कुमार और बद्रीनाथ शामिल रहे। वहीं ठगी प्रकरण में उपनिरीक्षक भगवानाराम के नेतृत्व में कांस्टेबल पंकज, हिम्मताराम और सुनील ने अहम भूमिका निभाई।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj