Aligarh News: संत प्रेमानंद के दर्शन करने जा रहे दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

andhra pradesh four passengers killed 15 injured in collision between truck  and bus - Prabhasakshi latest news in hindi

अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर गांव तेहरा के पास सोमवार रात करीब 12.40 बजे ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को कुचल दिया। हादसे में बड़े भाई विकास (30) की मौके पर मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों वृंदावन की परिक्रमा और संत प्रेमानंद का दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

विकास गांव मुमरेजा निवासी देवेश कुमार के पुत्र थे और वह लक्ष्य कोल्ड स्टोर तेहरा में नौकरी करते थे। मंगलवार को एकादशी पर वृंदावन जाने के लिए उन्होंने अपने छोटे भाई कपिल को बाइक लेकर कोल्ड स्टोर पर बुला लिया था। बाइक विकास चला रहे थे, इस दौरान विकास ने अपनी साइकिल भी बाइक के बीच रख ली और पीछे कपिल बैठ गया। साइकिल इन्हें घर पर छोड़नी थी।

गांव तेहरा के पास पीछे से आए ट्रक ने दोनों को कुचल दिया और हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई। कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच पीछे से आए एक टेंपो चालक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों को सूचना दी। घायल को पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।

शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। टक्कर मारने वाले ट्रक का सीसीटीवी कैमरों के जरिये पता लगाया जा रहा है। परिजन से प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। – महेश कुमार, सीओ इगलास

आज थी तलाक के मुकदमे में तारीख

विकास की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। बाद में उनके बीच तलाक का मुकदमा शुरू हो गया। मंगलवार को इसी मुकदमे की तारीख भी थी, जिसमें वृंदावन से लौटकर विकास को तारीख पर जाना था, लेकिन उससे पहले मौत ने झपट्टा मार दिया। वह दो भाई और दो बहन थे। बड़ी बहन का विवाह हो चुका था, जबकि कपिल और उसकी छोटी बहन अविवाहित हैं।