Gurugram News: डीएलपी हाइवा चोरी करने वाला गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Diesel theft gang busted in Amethi | अमेठी में ...

पुलिस ने चोरी हुआ हाइवा किया बरामद, आरोपी पर चार जिलों में 27 मामले दर्ज

गुरुग्राम। अपराध शाखा फर्रुखनगर की पुलिस ने डीएलपी (डंपर लोडिंग प्लेटफॉर्म) हाइवा चोरी करने के मामले में मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी हुआ हाइवा भी बरामद किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी एक मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। आरोपी की पहचान नूंह के बैलेई गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है।
पूछताछ करने पर पता चला कि वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने का सक्रिय अपराधी है और उसके खिलाफ अलग-अलग अपराधों के चार जिलों में 27 मामले दर्ज हैं। आरोपी संदीप रात को वाहनों के बारे में रेकी करता था और मौका मिलते ही वाहन का लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था। पुलिस आरोपी के वाहन चोर गिरोह से शामिल होने के बारे में जानकारी जुटाने के लिए छानबीन कर रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी संदीप ने आठ अगस्त की रात को फर्रुखनगर के वजीरपुर से यह हाइवा चोरी किया था। हाइवा मालिक ने 15 अगस्त को फर्रुखनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

आरोपी पर दर्ज हैं 27 मामले

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि उसके खिलाफ चार जिलों में कुल 27 मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी करने के तीन मामले पलवल में, शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला नूंह में, चोरी करने, डकैती करने उद्घोषित भगोड़ा होने व शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले फरीदाबाद जिले में और चोरी करने, डकैती करने उद्घोषित भगोड़ा होने व शस्त्र अधिनियम के 13 अभियोग गुरुग्राम जिले में पहले भी दर्ज हैं