बैतूल: तूफान जीप ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, KG-2 की छात्रा की मौत, 11 घायल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार तूफान जीप ने एक स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें KG-2 में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य बच्चे और वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

A Speeding View Storm Jeep Collided With A School Van, Killing A Kg Student  And Injuring 11 Other Children. - Betul News - बैतूल में दर्दनाक हादसा:तेज  रफ्तार जीप ने स्कूल वैन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन रोज की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही तूफान जीप ने तेज रफ्तार में नियंत्रण खो दिया और सीधे वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे बच्चे सीटों से उछल गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

हादसे में घायल सभी बच्चों और चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, KG-2 की छात्रा की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और तूफान जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि स्कूल वैन में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

इस हादसे के बाद एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा, तेज रफ्तार और सड़क नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल समय के दौरान भारी और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और प्रशासन ने भी हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है। मासूम बच्ची की मौत ने पूरे बैतूल जिले को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj