Unnao: डीसीएम और डंपर में टक्कर, लगी आग से दोनों वाहनों के चालक और एक क्लीनर जिंदा जले

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

उन्नाव जिले में भीषण हादसा हुआ। डीसीएम और डंपर में टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जिससे तीन लोग जिंदा जल गए।

Unnao: DCM and dumper collided, drivers of both the vehicles and a cleaner were burnt alive in the fire

उन्नाव-हरदोई मार्ग पर बुधवार सुबह तीन बजे मौरंग लदे डंपर और केमिकल ड्रम लड़े डीसीएम में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। संभल जिला निवासी डीसीएम चालक और कानपुर देहात निवासी डंपर चालक व क्लीनर जिंदा जल गए। डीसीएम के क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। पुलिस दमकल की मदद से आग बुझाई। हादसे के कारण मार्ग तीन घंटे जाम रहा। पुलिस के मुताबिक हादसा चालक को झपकी आने से हुआ है।

उन्नाव/संभल। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। संभल जिले के थाना असमौली क्षेत्र के गाँव गहरे की माड़िया निवासी डीसीएम चालक महिपाल (30 वर्ष) अपने भांजे और क्लीनर सोनू (निवासी फतेहपुर उनमा, संभल) के साथ माल लेकर कानपुर जा रहा था।

जैसे ही वाहन बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद कस्बे के पास स्थित मुरे कंपनी मोड़ पर पहुँचा, सामने से आ रहे मौरंग से भरे डंपर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और अचानक आग भड़क उठी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने किसी तरह पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुँची और आग पर काबू पाया। हादसे में कितने लोग झुलसे या घायल हुए हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है

डीसीएम क्लीनर सोनू ने कूदकर खुद की जान बचाई, वहीं डीसीएम चालक महिपाल और कानपुर देहात जिले के थाना भोगनीपुर के गांव चोरा निवासी चालक पवन (30) और जालौन जिला निवासी क्लीनर सुमित वाहनों में ही फंस गए और तीनों की जिंदा जल गए। पीआरवी की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और दमकल की मदद से  आग पर बुझाई। बांगरमऊ कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि दोनों में किसी चालक को झपकी आने यह हादसा होने का अनुमान है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।