Bundi News: डाबी एनएच 27 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार वैन, चार की मौत, 5 गंभीर घायल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के सुबह नेशनल हाईवे-27 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मजदूरी के लिए बारां और मध्यप्रदेश के ब्यावरा से राजसमंद जा रहे लोगों से भरी वैन एक भारी वाहन से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि वैन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। जबकि पांच लोग, जिनमें दो बच्चे और एक महिला भी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।राजस्थान: बूंदी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार में टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक  मौत | Bundi road accident 6 dead going to Khantu Shyam collision between  truck and carथाना अधिकारी हेमराज शर्मा के मुताबिक दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से डाबी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटा रैफर कर दिया गया। मृतकों में बारां और ब्यावरा के लोग शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई है, जबकि अन्य तीन की शिनाख्त की जा रही है। इस हादसे में अनिल की पत्नी मीनाक्षी और उनका बच्चा घायल बताए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जांच में वैन की तेज रफ्तार और किसी अज्ञात भारी वाहन से भिड़ंत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दूसरे वाहन का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj