बारिश बनी आफत: किश्तवाड़ के पास भूस्खलन का कहर, मलबे में दबी गाड़ियां, स्कूलों में छुट्टी घोषित

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

किश्तवाड़-छात्रू-अनंतनाग मार्ग पर बादल फटने से भूस्खलन हुआ, जिसमें कई वाहन मलबे में दब गए। सुरक्षा के मद्देनजर जिले में आज सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Landslide wreaks havoc near Kishtwar, vehicles buried under debris, holiday declared in schools

किश्तवाड़-छात्रू-अनंतनाग मार्ग पर सोमवार रात भूस्खलन की घटना घटी। यह हादसा उप्पर वैठाना नामक स्थान पर हुआ, जहां भारी बारिश के चलते पहाड़ी से अचानक मलबा और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। इस दौरान कई वाहन मलबे में दब गए, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

घटना किश्तवाड़ शहर से लगभग 22 किलोमीटर दूर खानपुरा के पास हुई। सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें। मौसम विभाग ने क्षेत्र में आज भी भारी वर्षा की संभावना जताई है।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए, मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) किश्तवाड़ ने आज जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। छात्रों और शिक्षकों से कहा गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM