Chhattisgarh Crime: बिलासपुर में फर्जी चेक से 70 लाख की ठगी, दो बैंक कर्मियों सहित 4 गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बिलासपुर के सरकंडा इलाके में एचडीएफसी बैंक शाखा से फर्जी चेक के जरिए करोड़ों की ठगी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने जांच के बाद बैंक के दो कर्मचारियों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।70 lakh fraud by fake cheque in Bilaspur and 4 arrested including 2 bank employeesजानकारी के अनुसार, सुमंगल अपार्टमेंट, लिंक रोड निवासी सत्यजीत कुमार, जो सरकंडा स्थित एचडीएफसी शाखा में ब्रांच मैनेजर हैं, ने 25 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 मई 2025 को आरोपी एडवर्ड थॉमस ने बैंक में 70 लाख रुपये का चेक आहरण हेतु प्रस्तुत किया। चेक की सामान्य जांच के बाद राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी गई।

बाद में गुरुग्राम स्थित एचडीएफसी शाखा से एस्ट्रोटॉक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके कंपनी खाते से सात फर्जी चेक के जरिए कुल 1.40 करोड़ रुपये निकाले गए। जांच में सामने आया कि इनमें से 70 लाख रुपये का चेक बिलासपुर की सरकंडा शाखा से एडवर्ड थॉमस के नाम पर क्लियर किया गया था।

पुलिस की पूछताछ में एडवर्ड थॉमस ने कबूला कि उसने यह चेक रितेश केशरवानी से लिया था और रकम अपने खाते में डालकर विभिन्न माध्यमों से निकाल ली। आगे की जांच में सामने आया कि इस पूरे खेल में एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी आरती यादव और सोनल खुंटे भी शामिल थीं, जिन्होंने लालच में फर्जी चेक पास कराया।

सरकंडा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj