Chamoli: नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर हादसा, अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी में गिरा वाहन, चालक की मौत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

चमोली जनपद के नंदानगर में एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में गिर गया। इस हादसे में चालक की जान चली गई।

Accident in Chamoli Pickup vehicle fell into Mandakini river in Chamoli driver died Uttarakhand news in hindi

चमोली जनपद के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात को एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा, जिसमें सवार चालक की मौत हो गई है। थाना नंदानगर द्वारा सूचना दी गई कि सीतेल रोड पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन रोड से नीचे गिर गया।

पिकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में जा गिरा। जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया। चालक को सीएचसी नंदानगर लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उक्त चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM