Punjab: विधायक के गांव में लिखे खालिस्तानी के नारे, तीन गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया किसके कहने पर किया ऐसा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने जानकारी दी कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में रह रहा सुरिंदर सिंह ठीकरीवाल सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़ा था और विदेश से मिले निर्देशों पर यह काम करवाया गया। आरोपियों को इसके लिए पैसे और नशे का लालच दिया गया था।

पुलिस ने छापेमारी में उनके पास से एक मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन, तीन खाली व एक भरा स्प्रे कैन, और निहंग परंपरागत पोशाक की दो जोड़ियां बरामद की हैं।

गौरतलब है कि यह घटना 14 और 15 अगस्त की रात को हुई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने तीनों तक पहुंच बनाई और अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई