Manisha Koirala: जन्मदिन के चार दिन बाद मनीषा कोइराला ने शेयर किया वीडियो, सोनाक्षी से लेकर जैकी तक हुए शामिल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Viral Video: मनीषा कोइराला ने 16 अगस्त को अपना 55वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को मनीषा ने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाया, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए। इसकी एक शानदार झलक मनीषा ने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है।

Manisha Koirala Celebrate Her 55th Birthday On 16 August Say Thank You Life  For The Love Joy And Togetherness - Amar Ujala Hindi News Live - Manisha  Koirala:जन्मदिन के चार दिन बाद

निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत चुकीं मनीषा कोइराला ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक खास जन्मदिन सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। यह वीडियो मनीषा के 55वें जन्मदिन का है, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।

मनीषा का पोस्ट
मनीषा कोइराला ने आज इंस्टाग्राम पर अपने 55वें दिन के सेलिब्रेशन की एक खास झलक दिखाई है। इस वीडियो में मनीषा व्हाइट रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सबसे पहले मनीषा ने गुलाबी रंग का टेस्टी केक काटा और उनके आस पास मौजूदा लोगों ने उनके लिए तालियां बजाईं। इस पोस्ट के साथ मनीषा ने कैप्शन में लिखा, ’55वें साल में कदम रख रही हूं, दिल कृतज्ञता से भरा है। अपने प्रियजनों—माता-पिता, पुराने दोस्त जो तीन दशक से साथ हैं और नए दोस्तों के साथ उत्सव मना रही हूं। इस शहर में, जिसने हमें बहुत कुछ दिया, यह पल और भी खास लगता है। प्यार, खुशी और साथ के लिए, जिंदगी का शुक्रिया।।’
मनीषा की जन्मदिन पार्टी में कौन सेलेब्स हुए शामिल
मनीषा की इस शानदार पार्टी में उनके सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। मनीषा के जन्मदिन में गुलशन ग्रोवर, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, जैकी श्रॉफ, ऋचा चड्ढा और अली फजल, मनीष मल्होत्रा, गोविंदा की पत्नी सुनीता और दिव्या दत्ता सहित कई सितारे शामिल हुए।
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
मनीषा की इस खास जन्मदिन की पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने जमकर कमेंट्स किए हैं। आयशा श्रॉफ ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। एक फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं’, एक और फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं मैडम’, एक और फैन ने लिखा, ‘मनीषा मैम, यह बहुत खूबसूरत है, आपको जीवन भर खुशियां और आनंद मिले, यही कामना है कि हर साल आपको आशीर्वाद मिलता रहे।’
मनीषा का वर्कफ्रंट
मनीषा कोइराला आखिरी बार निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एक नई किताब लिखने की तैयारी की घोषणा की है। मनीषा जल्द ही ‘हीरामंडी 2’ में नजर आएंगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई