
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगघाटी में भारी बारिश के चलते भुभू नाला में भारी मलबा और पानी आ गया है जिस कारण सरवरी खड्ड ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान लग घाटी में दुकानें, पुलिया बह जाने के साथ घरों को नुकसान होने की जानकारी है। जबकि जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी में एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि भूतनाथ ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क का 50 मीटर से अधिक हिस्सा बह गया है।