Kangra: कांगड़ा जिले में भूकंप सुरक्षा और तैयारी को लेकर विशेष निर्देश जारी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

कांगड़ा जिले की भौगोलिक संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों एवं विभागों को भूकंप सुरक्षा और आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों को तुरंत मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं।

Kangra News: कांगड़ा में भारी बारिश व भूस्खलन, शाहपुर में 11 मार्गों पर  आवाजाही बंद, जान लीजिए अन्य सड़कों की स्थिति - Heavy Rain Landslides  Disrupt Kangra Roads ...

भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जिले की भौगोलिक संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों एवं विभागों को भूकंप सुरक्षा और आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों को तुरंत मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के समस्त संस्थान समयबद्ध ढंग से कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि समस्त संस्थान ड्राॅप, कवर और होल्ड भूकंप सुरक्षा अभ्यास करें। सभी स्टाफ, विद्यार्थी व कर्मचारियों के लिए यह अभ्यास दो दिनों के भीतर करवाना अनिवार्य है।  । हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी संस्थान एक सप्ताह के भीतर अपनी संवेदनशील परिसंपत्तियों, महत्वपूर्ण भवनों एवं लाइफ लाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर का त्वरित सुरक्षा ऑडिट करें ताकि जोखिमों एवं कमियों की पहचान की जा सके।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई