Mandi: चौहार घाटी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, एक ब्रिज, एक वाहन और सैकड़ों बीघा फसल बही

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

क्षेत्र में बहने वाले सभी नाले तेज उफान पर हैं और लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण लेकर अपनी जान बचाई। सैकड़ों बीघा फसल बहने से क्षेत्र के किसानों और बागवानों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Heavy rain caused havoc in Chauhar valley

 

पधर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम चौहारघाटी में बीते सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। घाटी की दो पंचायतें अधिक प्रभावित बताई जा रही हैं, जिसमें शिल्हबुधाणी और तरस्वाण शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 6 फीट चौड़ा ब्रिज, एक वाहन, एक दुकान और सैकड़ों बीघा फसल पानी के तेज बहाव के साथ बह गई है, जिससे लोगों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि इस आपदा से किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

ग्राम पंचायत शिल्हबुधाणी के प्रधान प्रेम सिंह और तरस्वण के प्रधान जय सिंह ने नुकसान की जानकारी देते हुए बताया कि रात को क्षेत्र में काफी ज्यादा बारिश हुई। क्षेत्र में बहने वाले सभी नाले तेज उफान पर थे और लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण लेकर अपनी जान बचाई। सैकड़ों बीघा फसल बहने से क्षेत्र के किसानों और बागवानों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, एसडीएम पधर सुरजीत सिंह और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भगत राम यादव सहित राजस्व विभाग की टीमें मौके लिए रवाना हो गई हैं। एसडीएम सुरजीत सिंह ने क्षेत्र के स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई