अर्चना तिवारी: 13 दिनों से लापता युवती ने परिवार से फोन पर की बात, मुंहबोले भाई ने किया ऐसा दावा; जानें माजरा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Archana Tiwari Talked to Family: इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन से निकली अर्चना तिवारी रहस्यमी तरीके से गायब हो गई थी, जिसने 13 दिन बाद अपने परिवार से फोन पर बात की है। उसके मुंहबोले भाई ने यह खुलासा किया। वहीं, अब पुलिस जांच में भी नया मोड़ आ गया है।

Katni News: Missing Archana Tiwari Talks to Family Over Phone, GRP Traces Links to Gwalior Police Constable

पिछले 13 दिनों से रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हुई कटनी की अर्चना तिवारी का अब सुराग मिल गया है। युवती ने परिजनों से फोन पर बातचीत की है और खुद को सुरक्षित बताया है। यह जानकारी उसके ममेरे भाई और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि अर्चना ने साफ कहा है कि वह जहां भी है, सुरक्षित है और जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा रेल पुलिस द्वारा किया जाएगा।

परिवार से फोन पर हुई बातचीत

अर्चना के मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि सुबह ही उसकी परिजनों से बातचीत हुई। उसने भरोसा दिलाया कि फिलहाल वह पूरी तरह सुरक्षित है। इस खबर के बाद परिवार ने थोड़ी राहत की सांस ली है, हालांकि अर्चना कहां है, यह जानकारी अब भी साफ नहीं हो पाई है।पुलिस जांच में आया नया मोड़

इस पूरे मामले पर जीआरपी थाना ग्वालियर में पदस्थ एएसआई एच.एन. सिंह का कहना है कि युवती के ग्वालियर में होने का सुराग मिला है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। इसी बीच ग्वालियर के झांसी रोड थाना पुलिस ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था।
Katni News: Missing Archana Tiwari Talks to Family Over Phone, GRP Traces Links to Gwalior Police Constable

कॉल डीटेल्स से हुआ खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि अर्चना कई दिनों से ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी। कॉल रिकॉर्ड्स से भी यह बात साबित हुई है कि दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरक्षक ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर का टिकट कराया था। हालांकि बाद में वह ट्रेन से कटनी जाते हुए भी पाई गई।
Katni News: Missing Archana Tiwari Talks to Family Over Phone, GRP Traces Links to Gwalior Police Constable

हिरासत में आरक्षक, जब्त हुआ मोबाइल

ग्वालियर पुलिस ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसका मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस को शक है कि पूरे मामले में उसकी भूमिका अहम हो सकती है।
जीआरपी बीते एक सप्ताह से कटनी, भोपाल और इंदौर में लगातार जांच कर रही है। अब ग्वालियर पुलिस की मदद से सुराग मिलने के बाद मामले की कड़ियां जुड़ने लगी हैं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही जांच पूरी होगी, पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पड़ गई