पंजाब के तरनतारन में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। यहां खडूर साहिब के गांव ठरु स्थित एक बंद पड़ी केमिकल फैक्टरी के पास खड़े कंडम ट्रक से हरे रंग का हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। यह ग्रेनेड प्लास्टिक के बैग में रखा मिला, जिस पर पिन भी लगी हुई थी। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इसे हाल ही में यहां रखा गया था और पंजाब में अशांति फैलाने के मकसद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा ड्रोन के जरिए भेजा गया हो सकता है।
सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को सुरक्षित कब्जे में ले लिया। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि यह फैक्टरी करीब 15 साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन लंबे समय से बंद पड़ी है। फैक्टरी कर्मी जब कूड़ा फेंकने पहुंचे तो उन्हें संदिग्ध बैग दिखाई दिया। इसके बाद फैक्टरी मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा रहे हैं। इसी महीने 7 अगस्त को भी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने नौशहरा पन्नूआं के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से दो किलो आईईडी बरामद किया था। जांच में सामने आया था कि आईएसआई से जुड़े बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और लखबीर सिंह लंडा इस वारदात के पीछे थे।
तरनतारन से बरामद यह ग्रेनेड भी उसी साजिश की कड़ी माना जा रहा है।