Indore News: एक घंटे में एक इंच गिरा पानी, इंदौर हुआ तरबतर, जारी रहेगा बारिश का दौर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Indore News: इंदौर में सोमवार से शुरू हुई बारिश ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया है। मंगलवार को भी कई इलाकों में झमाझम बरसात हुई। पिछले 24 घंटे में सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा।

indore news heavy rain continues in city till end of august monsoon system active

 

इंदौर में सोमवार दोपहर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। रात भर रुक-रुककर रिमझिम होती रही और मंगलवार सुबह थोड़ी देर बारिश के बाद आसमान साफ हो गया। हालांकि, दोपहर 2 बजे से शहर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। पिछले 24 घंटों में सवा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस सीजन में अब तक 385 मिमी (15 इंच से ज्यादा) बारिश हो चुकी है। आज दोपहर 2:15 बजे से 4 बजे तक में ही 25 mm (1 इंच) वर्षा हुई।

मुंबई कनेक्शन से सक्रिय हुआ मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार मानसून का मुंबई कनेक्शन देखने को मिला है। अरब सागर में बना सिस्टम पहले मुंबई में सक्रिय हुआ और उसके बाद इंदौर में असर दिखा। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे दिल्ली का मौसम 48 घंटे में मालवा पर असर डालता है, वैसे ही मुंबई की बारिश के 24 घंटे बाद इंदौर में भी बादल सक्रिय हो जाते हैं।

सोमवार को बदला मौसम का मिजाज
सोमवार सुबह आसमान साफ और धूप खिली थी। दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और 1 से 2 बजे के बीच पूरे शहर में जोरदार बारिश हुई। मंगलवार को भी कुछ समय तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे अगस्त के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

20 अगस्त के बाद सक्रिय होगा बंगाल का सिस्टम
मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अरब सागर का सिस्टम अब गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इस वजह से इंदौर में तेज बारिश के बाद थोड़ी देर में पानी थम गया। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम 20 अगस्त के बाद एक्टिव होगा, जिससे इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में फिर से तेज बारिश होगी। अगस्त के अंतिम दिनों में पूरा मध्यप्रदेश भीगने की संभावना है।

मानसून टर्फ और अन्य सिस्टम भी एक्टिव
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस समय प्रदेश से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। इसके कारण इंदौर-उज्जैन संभाग में भारी बारिश हो रही है। साथ ही, 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन, 2 टर्फ और एक लो-प्रेशर एरिया भी सक्रिय हैं। मौसम विभाग ने 21-22 अगस्त को सिस्टम के और मजबूत होने की संभावना जताई है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई