
ऊना जिले में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में तेज बरसात शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिली, लेकिन आम जनजीवन प्रभावित होकर रह गया। बारिश के दौरान वाहनों की रफ्तार भी थम-सी गई और चालक धीरे-धीरे अपने गंतव्य तक पहुंचे। वहीं, अचानक हुई बारिश से पैदल चलने वाले लोग और दोपहिया वाहन चालक भीगते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे।