Narsinghpur News: घर का दरवाजा खुलते ही शिक्षिका पर छात्र ने उड़ेला पेट्रोल, आग में बुरी तरह झुलस गई पीड़िता

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

MP Crime News :  नरसिंहपुर में छात्र ने अतिथि शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया है। शिक्षिका बुरी तरह से झुलस गई है। हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी छात्र ने घर में जाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। जैसे ही शिक्षिका ने दरवाजा खोला उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया।

Crime News Narsinghpur Student sets fire to teacher by pouring petrol on teacher condition critical

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर उत्कृष्ट विद्यालय की अतिथि शिक्षिका स्मृति दीक्षित (26) पर उसी स्कूल के पूर्व छात्र सूर्यांश कोचर (18) ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद शिक्षिका करीब 25 प्रतिशत तक झुलस गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

शिकायत से नाराज था आरोपी, पेट्रोल लेकर पहुंचा घर
मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी। इस पर आरोपी छात्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद शिक्षिका ने इसकी लिखित शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। इसी बात से वह नाराज था। सोमवार को वह बोतल में पेट्रोल लेकर शिक्षिका के घर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही उसने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से भाग निकला।

गांव से पकड़ लाई पुलिस, कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की। एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

पहले भी आती थीं शिकायतें, स्कूल से दिया गया था टीसी
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य जीएस पटेल ने बताया कि आरोपी सूर्यांश कोचर 9वीं तक हमारे विद्यालय में पढ़ा है। उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी और उसके व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें मिलती थीं। वह हमेशा अपनी उम्र से बड़े लोगों के साथ समय बिताता था। इस वजह से अभिभावकों को बुलाकर उसे टीसी दे दी गई थी।

अब हायर सेकेंडरी स्कूल का छात्र, जयपुर जाने का बनाया था बहाना
फिलहाल आरोपी सूर्यांश शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कल्याणपुर में कक्षा 12वीं (बायोलॉजी) का छात्र है। स्कूल प्राचार्य ओपी कौरव ने बताया कि वह करीब 5–6 दिन पहले यह कहकर गया था कि वह दादा के साथ जयपुर जा रहा है। उसके बाद से वह स्कूल में नहीं आया।

मामला दर्ज, कड़ी कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि आरोपी ने पूर्व रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

स्थानीय लोगों में रोष, प्रशासन से सख्त कदम की मांग
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

सबसे ज्यादा पड़ गई